फार्मास्यूटिकल क्वालिटी कण्ट्रोल एंड एसुरेन्स विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

नॉलेज पार्क-2 स्थित लायड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (फार्मेसी) कॉलेज में तीन दिवसीय वर्कशॉप मैकेंटेरन तथा आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित किया गया;

Update: 2023-02-11 03:38 GMT

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-2 स्थित लायड इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (फार्मेसी) कॉलेज में तीन दिवसीय वर्कशॉप मैकेंटेरन तथा आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी थीम “फार्मास्यूटिकल क्वालिटी कण्ट्रोल एण्ड एसुरेन्स थी।

कार्यक्रम की शुरुआत लायड ग्रुप की समूह निदेशक डा. वंदना अरोरा सेठी द्वारा दीप प्रज्व्लित करके किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष फैकल्टी और विद्यार्थी मौजूद थे।

छात्रों ने विभिन्न संस्थानों से ऑनलाइन मोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया था। दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न कालेजों के लगभग 60 से ज्यादा छात्र हिस्सा लिया। इसमें फार्मास्यूटिकल उद्योग और नियामक एजेंसियों के जाने-माने एक्सपर्ट्स ने फार्मा इंडस्टी के विभिन्न आयामों को रेखांकित किया।

 

यह वर्कशॉप प्रत्येक दिन लगभग चार सत्रों में आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्सुकता दिखी। इस अवसर पर ग्रुप की समूह निदेशिका डा. वंदना अरोरा सेठी ने कहा कि घरेलू फार्मा उद्योग की क्षमताओं को बढ़ाने और वैश्विक बाजार में खुद को स्थापित करने में मदद करने के लिए अगले कुछ सालों में क्लिनिकल डाटा मैनेजमेंट, एनालिटिक्स, फार्मास्यूटिकल क्वालिटी कण्ट्रोल एण्ड एसुरेन्स, मेडिकल राइटिंग, ड्रग पेटेंट और हेल्थ इंश्योरेंस में प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी।

उन्होंने छात्रों को इन विषयों में निरन्तर ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा पाठ्यक्रम के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण की तरफ ध्यान देने को कहा। फार्मा क्षेत्र में बड़ी संख्या में जॉब के साथ-साथ नये स्टार्टअप्स व एंटरप्रेन्योरशिप के अवसर हैं।

इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में पांच विजेताओं का चयन किया गया,जिन्हें आईआईटी खड़गपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फाइनल राउंड की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आईआईटी खड़गपुर जाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन विजेताओं और प्रतिभागियों को सेर्टिफिकेट देकर किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News