गंदगी मिलने पर दो वेतनृद्धि रोकने के आदेश
मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में चलाए जा रहे 'मैं कबाड़ी हूं' अभियान के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में गंदगी मिलने पर संभागायुक्त रेनू तिवारी ने विद्यालय के प्राचार्य समेत दो लोगों की दो-दो वेतनवृद्धि;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-05 11:51 GMT
मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना शहर में चलाए जा रहे 'मैं कबाड़ी हूं' अभियान के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में गंदगी मिलने पर संभागायुक्त रेनू तिवारी ने विद्यालय के प्राचार्य समेत दो लोगों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अभियान के दौरान चंबल आयुक्त श्रीमती तिवारी ने कल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नम्बर एक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पीने के पानी की नल टोंटियां टूटी हुईं और खेल परिसर में कचरे और कबाड़ के ढेर लगे पाए गए।
इस पर संभागायुक्त ने प्राचार्य रामगोपाल परमार और खेल अधिकारी डीएस तोमर की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए। बाद में श्रीमती तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय में सफाई अभियान चलाकर कचरे और कबाड़ को साफ किया गया।