ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर के खिलाफ जांच के आदेश

ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रपति माइकल टेमर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए;

Update: 2017-09-13 11:30 GMT

ब्रासीलिया।  ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने कथित तौर पर भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रपति माइकल टेमर के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।

 न्यायमूर्ति रॉबर्टो बैरोसो ने जांच का जिम्मा संघीय अभियोजकों को सौंपा है जो बंदरगाहों को विनियमति को लेकर श्री टेमर की भूमिका की जांच करेंगे।

जांच  टेमर के एक पूर्व सहयोगी रॉड्रिगो रोचा लॉरेस की उस बातचीत पर आधारित है जिसमें वह कथित रूप से एक कंपनी से रिश्वत के बदले आदेश दिलवाने को लेकर अपने प्रभाव की बात कह रहा है।
 

Tags:    

Similar News