हरियाणा में 5 सीटों के 5 बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने यहां मंगलवार को पांच विधानसभा सीटों के पांच बूथों पर फिर से मतदान के आदेश दिए;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-23 02:54 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने यहां मंगलवार को पांच विधानसभा सीटों के पांच बूथों पर फिर से मतदान के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पुनर्मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच होंगे।
अग्रवाल के अनुसार, जिन बूथों पर पुनर्मतदान होने हैं, उनमें जींद जिले की उचाना कलां सीट का बूथ संख्या 71, झज्जर जिले की बेरी सीट का बूथ संख्या 161, नारनौल जिले की नारनौल सीट का बूथ संख्या 28, रेवाड़ी जिले की कोसली सीट का बूथ संख्या 18 और फरीदाबाद जिले की पृथला सीट का बूथ संख्या 113 शामिल हैं।