हिमाचल में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके बावजूद कई इलाकों में अभी तक बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। राज्य में छह जुलाई तक मौसम प्रतिकूल रहने का अनुमान है;
शिमला| हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके बावजूद कई इलाकों में अभी तक बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। राज्य में छह जुलाई तक मौसम प्रतिकूल रहने का अनुमान है।
गौरतलब है कि कल ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया था। हालाँकि, केवल कुछ स्थानों पर ही बारिश हुई। कांगड़ा में 11 मिमी, सुंदरनगर में 1 मिमी, धर्मशाला में 0.4 मिमी और बरठी में 2 मिमी। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई, जिसमें पांवटा साहिब में चार मिमी, धर्मशाला में दो मिमी और कसौली में दो मिमी बारिश शामिल है। अन्य क्षेत्रों जैसे शिमला एयरो, भरारी, जोगिंदरनगर, कांगड़ा एयरो, धर्मशाला एडब्ल्यूएस, धरमपुर, मंडी, आगर और सरकाघाट में लगभग एक मिमी बारिश हुई। बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ आज भी प्रभावी है और शिमला में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं।
मानसून के असर से दिन भर आसमान में बादल जरूर छाये रहे, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान सौ फीसदी सही साबित नहीं हुआ। मानसून के असर को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही तीनों दिन के लिए तैयारी कर ली थी और अब विभागों ने राहत की सांस ली है।
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान कुकुसमेरी में 11.8 डिग्री और सबसे अधिक तापमान ऊना में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि छुआरी में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 64.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा भराड़ी में 39 मिमी, पावंटा में 38.2 मिमी, राजगढ़ में 32 मिमी, भोरंज में 28.2 मिमी, सलूणी में 22 मिमी, कांगड़ा में 11.2 मिमी, मनाली में 10.0 और धर्मपुर में आठ मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। सात जुलाई तक मौसम प्रतिकूल रहने की उम्मीद है। मानसून शुरू हो गया है, लेकिन भारी बारिश अभी तक व्यापक नहीं हुई है। आने वाले दिनों में मानसून के गति पकड़ने की उम्मीद है, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिक बारिश होगी।
इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में विभाग ने भारी बारिश और गरज के साथ तेज बौछार होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को सभी विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों और विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने सलाह दी है कि अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।