वोट बैंक की राजनीति के लिए सीएए को लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष: सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वह वोट बैंक के लिए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भ्रम फैला रही है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-30 13:59 GMT
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वह वोट बैंक के लिए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भ्रम फैला रही है।
श्री सावंत ने ट्वीट किया , “विपक्ष वोट बैंक की खातिर भ्रम फैला रहा है और मुस्लिमों के बीच दुष्प्रचार कर रहा है कि सीएए के जरिये उनकी नागरिकता छीन ली जायेगी। यह विपक्ष द्वारा मुस्लिमों के बीच डर पैदा करने का प्रयास है।”
उन्होंने कहा कि सीएए को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये लाया गया है और उन शरणार्थियों को नागरिकता दी गयी है जिनके भारत के साथ सदियों से सांस्कृतिक संबंध रहे हैं।