रात्रिभोज में विपक्षी दलों के बीच सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सोनिया गांधी जी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में विपक्षी दलों के बीच सकारात्मक ऊर्जा, गर्मजोशी, सच्ची दोस्ती और लगाव देखने को मिला
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सोनिया गांधी जी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में विपक्षी दलों के बीच सकारात्मक ऊर्जा, गर्मजोशी, सच्ची दोस्ती और लगाव देखने को मिला।
राहुल ने ट्वीट कर कहा,“ यूपीए अध्यक्ष सोनिया जी द्वारा शानदार रात्रिभाेज का आयोजन किया गया।
इसके जरिए अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आपस में मुलाकात का मौका मिला।
इन नेताओं के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं। इस दौरान काफी राजनीतिक बातें हुईं लेकिन इससे महत्वपूर्ण यहां सकारात्मक ऊर्जा, गर्मजोशी और सच्ची दोस्ती और लगाव देखने को मिला। ”
Fabulous dinner tonight, hosted by UPA Chairperson, Sonia Gandhi Ji. An opportunity for leaders from different political parties to meet and bond, informally.
Much political talk but much more important - tremendous positive energy, warmth and genuine affection. pic.twitter.com/IxaAm7UPoI
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख एवं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित रात्रिभोज में आज विपक्षी दलों की एकजुटता नजर आयी जिसे अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ व्यापक मोर्चा बनाए जाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
Congress President Rahul Gandhi, NCP Chief Sharad Pawar and Senior Congress leader Mallikarjun Kharge at dinner hosted by Sonia Gandhi for opposition parties earlier today pic.twitter.com/1yEvlbbN3v
रात्रिभोज में 20 दलों के नेता शामिल हुये। इन नेताओं ने संसद में जारी गतिरोध पर चिंता जतायी और आरोप लगाया कि सरकार संसद नहीं चलने दे रही है।
#Delhi: Opposition leaders at Sonia Gandhi's residence. The leaders are here after being invited for dinner by the UPA chairperson. pic.twitter.com/D0ZfdQ79UP
सभी दलों के नेताओं का मानना है कि संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी है और इस जवाबदेही से सरकार बच नहीं सकती।