राफेल जैसे गैर जरूरी मुद्दे को हवा देने की कोशिश में लगी है विपक्ष: राजनाथ सिंह

राफेल युद्धक विमान खरीद सौदे में विपक्षी दलों के आरोपों को बेबुनियाद और गैर जरूरी करार देते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने  आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बढती लोकप्रियता से घबराये;

Update: 2018-09-24 17:28 GMT

लखनऊ। राफेल युद्धक विमान खरीद सौदे में विपक्षी दलों के आरोपों को बेबुनियाद और गैर जरूरी करार देते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने  आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बढती लोकप्रियता से घबराये कुछ दल आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान इसे अपना एजेंडा बनाने की फिराक में है। 

राजनाथ  सिंह ने यहां पत्रकारो से कहा “ राफेल सौदे की प्रक्रिया शीशे की तरह पारदर्शी है। इसमें कुछ भी छिपाया नही गया है। इस बारे में फ्रांस की सरकार भी समय समय पर सफाई दे चुकी है लेकिन तेजी से जनाधार खाने से तिलमिलाई कांग्रेस राजनीतिक बढत हासिल करने के लिये इस गैर जरूरी मुद्दे को हवा देने की कोशिश में लगी है। ”

कश्मीर घाटी में आतंकवादी की बढती घटनाओं को लेकर राजनाथ  सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों के बीच तालमेल बेहतर है और गडबडी फैलाने वालों को मुंहतोड जवाब दिया जा रहा है। उन्होने कहा “ मै कह सकता हूं कि कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियाें के पीछे पडोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ है लेकिन भारत के खिलाफ किसी भी साजिश को सफल नही होने दिया जायेगा। ’ 

कश्मीर मामले को सुलझाने के लिये पाकिस्तान की नयी सरकार के साथ पहल करने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि पाक के साथ किसी भी तरह की बातचीत का भारत हमेशा पक्षधर रहा है और भविष्य में भी यह जारी रह सकता है। 

उन्होने कहा “ हम कश्मीर मसला सुलझाना चाहते है और आतंकवाद एवं अलगाववाद को जड से खत्म करना चाहता है लेकिन इसकी कीमत पर देश की एक इंच जमीन का भी सौदा नही किया जायेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News