विपक्ष अगले चुनाव में वापसी की नहीं सोच पा रहा है: रीता

 उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि विपक्ष अगले चुनाव की बात तो दूर उसके अगले चुनाव में भी वापसी की नहीं सोच पा रहा है;

Update: 2017-05-09 12:26 GMT

कानपुर।  उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि विपक्ष अगले चुनाव की बात तो दूर उसके अगले चुनाव में भी वापसी की नहीं सोच पा रहा है।

 जोशी ने देर रात यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने चुनाव के दौरान जनता से किये वादे धीरे-धीरे पूरे हो रहे हैं। प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है और लक्ष्य रखा गया है कि पांच साल के बजाय तीन साल के अंदर ही वादे पूरे कर दिए जायें।

उन्होंने कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि पिछली सरकार के चलते सरकारी सिस्टम बिगड़ा हुआ था जिसको पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
जल्द ही रिजल्ट चौंकाने वाले आएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अपराधियों को को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News