सम्मान के बजाय विपक्ष ने दी पीएम मोदी को गाली: नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी को 56 गालियां दी गईं, 56 भोग के समान;

Update: 2019-05-09 16:28 GMT

नई दिल्ली। नितिन गडकरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजीत कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश के होते हैं।

उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री के मान सम्मान की बजाय दुर्भाग्यवश विपक्ष और खास तौर से कांग्रेस द्वारा की उन पर अभद्र टिप्पणियां की गई है।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में राहुल जी को तो सुप्रीम कोर्ट में अपने ब्यान के बारे में जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा वो तो सबको पता ही है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पर्फोमेंस और कार्य चुनाव का मुद्दा न बने, इसके लिए विपक्ष दो बातों पर चुनाव को लेकर गये।

पहला दलितों, माइनोरिटी, एससी-एसटी के मन में डर पैदा करना और दूसरा विकास के जो काम 50 साल में नहीं हुए और 5 साल में हुए, उस पर चर्चा न करके जानबूझकर गंदी-गंदी टिप्पणियां करना है।

ये दुर्भाग्य है कि ये लोग अपनी सरकार में 1984 दंगे में जो लोग मरे थे उनके परिवारों को न्याय नहीं दिला पाए। दंगा कराने वाले जो लोग थे उनको ये लोग सम्मान दे रहे हैं।

गडकरी ने कहा कि जिन लोगों पर अत्याचार और अन्याय हुआ उनको न्याय नहीं दे पाए, वो क्या देश के गरीबों को न्याय देंगे।

Full View

Tags:    

Similar News