ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू, विक्रम मिसरी, व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी भी शामिल
भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर पर आगे की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेस रखी जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी , विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ब्रीफ कर रहे हैं;
नई दिल्ली। । भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर पर आगे की जानकारी देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेस रखी जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी , विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ब्रीफ कर रहे हैं।
बता दें भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारतीय सेना ने बताया कि आतंकियों के इन सभी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
लाइव :-
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "पाकिस्तान ने LoC के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है।
व्योमिका सिंह ने आगे कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
विंग कमांडर ने कहा-भारतीय सशस्त्र बल गैर-वृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते कि इसका पाकिस्तानी सेना द्वारा सम्मान किया जाए।"
MEA की ब्रीफिंग में बोलीं कर्नल सोफिया
1. ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया ने कहा कि हमने पाकिस्तान को पहले ही चेतावनी दी थी
2 . सैन्य ठिकाना निशाना नहीं थे’
3. लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम भारत ने नष्ट किया- कर्नल सोफिया
‘MEA ब्रीफिंग में बोले विक्रम मिसरी
1.पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया’
2. 'पाकिस्तान की पहचान आतंक के गढ़ के तौर पर'
3. 'PAK के रडार सिस्टम को हमने निशाना बनाया'
4. 'PAK की ओर से भारी गोलीबारी'
5. हमारी कार्रवाई तनाव बढ़ाने के लिए नहीं
6. भारत ने पहले भी PAK को हमले के सबूत दिए
7. पठानकोट में हमने जैश के होने के सबूत दिए
8. पाकिस्तान हमेशा से आतंकियों को बचाता है
9. LoC पर फायरिंग में 16 नागरिकों की मौत
10. हम PAK के हर हमले का जवाब दे रहे हैं
11. पाकिस्तान सिर्फ प्रोपगैंडा फैला रहा है
12. हर धर्म के लोगों ने PAK की निंदा की
13.पाकिस्तान के हर हमले का भारत जवाब देगा
14. हर हिमाकत का पाकिस्तान खुद जिम्मेदार होगा
15. सिंधु जल संधि पर PAK का सहयोग नहीं था
16. संयुक्त राष्ट्र में भी PAK ने झूठ बोला
17. PAK के मंत्रियों के बयानों से हैरान
18. आतंकियों के जनाजे में PAK सेना अफसर