1 जून को भारत में रिलीज होगी 'ऑपरेशन रेड सी'
चीन की फिल्म 'ऑपरेशन रेड सी' भारत में एक जून को रिलीज होगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-09 12:55 GMT
मुंबई। चीन की फिल्म 'ऑपरेशन रेड सी' भारत में एक जून को रिलीज होगी।
एक बयान के अनुसार, फिल्म को भारत में एमवीपी एंटरटेंमेंट अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में लेकर आ रही है।
डेंटे लेम द्वारा निर्देशित फिल्म में झांग यी, हुआंग जिंग्यू, हाई किंग, दू जियांग और प्रिंस मैक शामिल हैं। यह फिल्म 2015 के गृहयुद्ध के दौरान यमन के दक्षिणी बंदरगाह से चीनी नागरिकों सहित विदेशी नागरिकों को निकालने पर आधारित है।