आस्ट्रेलिया की मेजबानी में शुरू हुआ राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन समारोह
आस्ट्रेलिया की मेजबानी में पांचवीं बार आयोजित किए जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन समारोह यहां शुरू हो चुका है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-04 16:31 GMT
गोल्ड कोस्ट। आस्ट्रेलिया की मेजबानी में पांचवीं बार आयोजित किए जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन समारोह यहां शुरू हो चुका है।
भारत के कुल 221 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। खेलों के शुभारंभ समारोह में भारत की अगुआई रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु कर रहीं हैं।
पहले दिन बुधवार को उद्घाटन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी जबकि गुरुवार से विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाएं शुरू होंगी। कुल 71 देश इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।