देश में केवल आरएसएस के लिए जगह : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र की राजग सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि देश में केवल एक ही एनजीओ के लिए जगह है;

Update: 2018-08-29 02:16 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि देश में केवल एक ही एनजीओ के लिए जगह है और वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) है।

श्री गांधी ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी मौजूदा केंद्र सरकार के ‘ न्यू इंडिया ’ की व्याख्या है।

उन्होंने ट्वीट किया, “ भारत में केवल एक एनजीओ के लिए जगह है और वह है आरएसएस। सभी एनजीओ को बंद कर दें। जेलों में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को भर दें और फरियाद करने वालों को शूट कर दें। न्यू इंडिया में स्वागत।”

गौरतलब है कि मंगलवार को पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को माओवादियों से संबंध होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें माओवादी विचारधारा के वरवरा राव, अधिवक्ता सुधा भारद्वाज, अरुण फेरिएरा, गौतम नवलखा तथा वी गोंजाल्वेज शामिल हैं। इस मामले में दिल्ली, गोवा, मुंबई, रांची और हैदराबाद में छापे मारे गए।

Full View

Tags:    

Similar News