प्रसन्नचित्त नागरिक ही देश की कर सकता है तरक्की : मंजू सहगल
ग्रेटरवैली स्कूल में कक्षा-तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यतिथि मंजू सहगल ने दीप जलाकर किया;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटरवैली स्कूल में कक्षा-तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यतिथि मंजू सहगल ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के गायन से हुई, उसके बाद छात्रों की कत्थक व वेस्टर्न डांस प्रस्तुति ने सभी अभिभावकों को मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में छात्रों को शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल व शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए स्मृति-चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मुझे इन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है, ये होनहार विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं। परंतु आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इनके चेहरे पर प्रसन्नता लाना हमारा काम है, क्योंकि स्वस्थ व प्रसन्नचित्त नागरिकों से ही देश तरक्की करता है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनामिका सूद ने कहा कि मुझे इन विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व है ये सब इन होनहार विद्यार्थियों के अथक प्रयास व लगन का ही परिणाम है। प्रधानाचार्या ने कहा कि जीवन में सच्चाई, ईमानदारी, संस्कारों, नैतिक मूल्यों का पालन करके जीवन में सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है।