17 सौ में केवल 91 किसानों को मिला 'शाकम्भरी' का लाभ
किसानों की आय दोगुनी करने शासन द्वारा ढेरों योजनाएं चलाई जा रही
बिलासपुर। किसानों की आय दोगुनी करने शासन द्वारा ढेरों योजनाएं चलाई जा रही है। दूसरी ओर जिले में शाकम्भरी योजना दम तोड़ रही है। वर्ष 2017-18 में 1705 किसानों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था। पूरा सत्र बीत गया और सिर्फ 91 किसानों को ही लाभ मिल पाया। वहीं अब वर्ष 2018-19 में 1600 किसानों को शाकम्भरी योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिले में शाकम्भरी योजना का बुरा हाल है। पिछले वित्तीय वर्ष का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। इस वित्तीय वर्ष 2018-19 का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। लघु एवं सीमांत किसानों के सिंचाई सुविधा बढ़ाने शासन द्वारा चलाई जा रही शाकम्भरी योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 1705 किसानों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण सिर्फ 91 किसान ही लाभान्वित हो पाए। जिले के कई किसान इस योजना के बारे में जानते भी नहीं है। योजना का प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है और न ही किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिले के सभी विकासखण्ड के कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा योजना के तहत प्रकरण भी बहुत कम बनाए जा रहे हैं। जिसके कारण किसानों तक योजना नहीं पहुंच पा रही है। अधिकांश लघु एवं सीमान्त किसानों का पांच एकड़ भूमि तो है, लेकिन सिंचाई के स्रोत नहीं होने के कारण भी इस योजना के अपात्र हो जाते हैं।
प्रचार-प्रसार न प्रशिक्षण
दूर-दराज के किसानों को प्रचार-प्रसार के अभाव में शासन की इस योजना के संबंध में जानकारी ही नहीं होती वहीं जिन किसानों का चयन कर इस योजना से लाभान्वित किया जाता है उन्हें नियमानुसार प्रशिक्षण जाना चाहिए, लेकिन प्रशिक्षण की व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं किया जाता।