मकान में आग लगने से एक महिला की मौत

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के साँची थाना क्षेत्र के काछी कान्हाखेड़ा गांव में स्थित एक मकान में आग लगने से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई;

Update: 2021-07-05 01:43 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के साँची थाना क्षेत्र के काछी कान्हाखेड़ा गांव में स्थित एक मकान में आग लगने से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

थाना प्रभारी एम एल भाटी ने बताया कि जिले के काछी कान्हाखेड़ा गांव के एक मकान में आग लगने से 30 वर्षीय दुबकी बाई अहिरवार की जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में पूरा घर जलकर हुआ राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची साँची पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि मामला संदेहास्पद माना जा रहा है। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिये स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News