उल्टा ध्वज फहराने पर एक निलंबित
मध्यप्रदेश की शिवपुरी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुग्रह पी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज को उल्टा फहराए जाने के मामले तथा अन्य आरोपों के चलते एक छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश की शिवपुरी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुग्रह पी ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रध्वज को उल्टा फहराए जाने के मामले तथा अन्य आरोपों के चलते एक छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।
आरोपों से घिरी खनियाधाना शासकीय कन्या छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक प्रेमलता पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला कलेक्टर कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार अधीक्षक प्रेमलता पाठक द्वारा 15 अगस्त पर उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया था। मामले में उन पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा जिला प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच एवं उनके छात्रावास की जांच कराई गई थी। छात्रावास संचालन में अनियमितताएं एवं लापरवाही बरतना जांच रिपोर्ट में सामने आया था।
जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा उनके निलंबन की कार्यवाही की गई एवं उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।