एक राज्य वाली तृणमूल, आप पार्टियां ऐसी ही रहेंगी : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री दर्शन जरदोश ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि दोनों एक ही राज्य में सत्ता वाली पार्टियां है;

Update: 2021-11-10 01:06 GMT

पणजी। केंद्रीय मंत्री दर्शन जरदोश ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि दोनों एक ही राज्य में सत्ता वाली पार्टियां हैं और ऐसी ही रहेंगी। गोवा की पुर्तगाली शासन से मुक्ति के 60वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए 'राष्ट्रीय संसद सम्मेलनों-युवाओं, महिलाओं और पंचायतों को सशक्त बनाकर लोकतंत्र का जश्न' के मौके पर उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी की तृणमूल और अरविंद केजरीवाल की आप एक राज्य की पार्टियां हैं। और एक राज्य की पार्टियां बनी रहेंगी।"

जरदोश, जो गोवा के भाजपा चुनाव सह प्रभारी भी हैं, ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके विधायकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में पूरे समर्पण के साथ गोवा के लोगों की सेवा की है और लोगों ने इसे महसूस किया है।

उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार पिछले दस साल से लोगों के कल्याण और गोवा के विकास के लिए काम कर रही है। तृणमूल और आप दोनों ही राज्य में केवल पोस्टर और होर्डिग्स पर दिखाई दे रहे हैं। वे एक राज्य की पार्टियां हैं और एक की ही पार्टी बनी रहेंगी। गोवा के लोग उन्हें खारिज कर देंगे।"

उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु और जल प्रदूषण के लिए केजरीवाल पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "केजरीवाल सरकार वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में विफल रही। मैं दिवाली के बाद दिल्ली में नहीं हूं और जिस तरह से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है, अब लोगों को अपना एयर प्यूरीफायर अपने साथ रखना होगा।"

छठ पर्व के पहले दिन यमुना नदी में जहरीले झाग की पृष्ठभूमि में पूजा करती महिलाओं की तस्वीरों का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भक्तों के लिए स्वच्छ नदी सुनिश्चित नहीं कर केजरीवाल उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. ।"

Full View

Tags:    

Similar News