पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, बालक घायल
राजस्थान में चुरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में कल रात पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक बालक घायल हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-27 11:55 GMT
बीकानेर। राजस्थान में चुरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में कल रात पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक बालक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात करीब बारह बजे साडासर-बिजरासर मार्ग पर एक परिवार के पांच लोग विवाह समारोह से पैदल अपने गांव लौट रहे थे।
उसी दौरान तेजी से आ रही पिकअप जीप ने उनके टक्कर मार दी। इससे महेन्द्र (31) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रवि (10) घायल हो गया।
उसे चुरू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पिकअप वाहन सहित मौके से फरार हो गया।