लखनऊ में स्कूल बस की चपेट में आने से व्यक्ति की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के जानकीपुरम में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई;

Update: 2019-08-24 01:11 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के जानकीपुरम में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जानकीपुरम् इलाके के खरगापुर जागीर में सीतापुर के सिधौली इलाके के बाड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय जमाल अपनी पुत्री अंजुम से मिले आये थे। तिराहा के पास जब जमाल सड़क पार कर रहा था उसी समय तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News