बलिया सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु,दो घायल

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि उसपर सवार दो युवक घायल हो गए।;

Update: 2020-08-11 09:55 GMT

बलिया । उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि उसपर सवार दो युवक घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम गढ़िया निवासी 44 वर्षीय उमेश राम (44) अपने घर जा रहे थे। रेलवे क्रासिंग के पास बलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उमेश राम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और बाइक सवार दो युवक घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News