पॉड टैक्सी का टेंडर निकालने से पहले एक और अध्ययन

प्रस्तावित फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी परियोजना के टेंडर निकालने से पहले एक और अध्ययन किया जाएगा;

Update: 2023-01-03 04:20 GMT
  • जिन देषों में पॉड टैक्सी चल रही है, वहां का किया जाएगा अध्ययन

  • अध्ययन रिपोर्ट आने के बाद पॉड टैक्सी परियोजना पर लिया जाएगा फैसला

ग्रेटर नोएडा। प्रस्तावित फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी परियोजना के टेंडर निकालने से पहले एक और अध्ययन किया जाएगा। जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, वहां का अध्ययन किया जाएगा। उसके सभी पहलुओं को देखा जाएगा। इस रिपोर्ट के आने बाद इस परियोजना पर फैसला लिया जाएगा। पीपीपी मॉडल पर बनने वाली इस परियोजना पर 641.53 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है।

प्रस्तावित फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर सोमवार को लखनऊ में बैठक हुई। बैठक में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह भी शामिल हुए। बैठक में इस परियोजना के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि जहां पॉड टैक्सी चल रही है, वहां का अध्ययन कराया जाए। देश में अभी पॉड टैक्सी कहीं नहीं चल रही है। जापान, ब्रिटेन समेत कई देशों में पॉड टैक्सी चल रही है। बैठक में अफसरों ने कहा कि जिन देशों में पॉड टैक्सी चल रही है, उनका अध्ययन कराया जाए। उसके लाभ-हानि के बारे में पता किया जाए। यह रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News