उत्तराखंड में एक लाख की स्मैक बरामद दो गिरफ्तार

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने एक लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ एक युवक और एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार;

Update: 2019-06-19 18:13 GMT

हल्द्वानी। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने एक लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध स्मैक के साथ एक युवक और एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता हरीश चन्द्र पंत ने यहां बताया कि पुलिस टीम ने खुफिया जानकारी के माध्यम से मंगलवार को धारानौला के चीनाखान से अमीर खान और शैरेन सोनाली सिंह को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 10 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की।

उन्होंने बताया कि यह दोनों ही बालिग हैं जो पूर्व से ही स्मैक के अवैध क्रय-विक्रय में संलिप्त थे जिस वजह से विशेष अभियान दल(एसओजी)की इनपर नजर थी।

गिरफ्तार युवक अल्मोड़ा के नियाजगंज का रहने वाला है जबकि युवती हीरा अल्मोड़ा के डुंगरी एनटीडी की निवासी है।

पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/21 में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News