किसान से एक लाख की लूट
राजस्थान के भरतपुर में आज दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक किसान से रूपयों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए;
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में आज दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक किसान से रूपयों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए।
बताया जाता है कि किसान यूनियन बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहा था। थैले में 99 हजार रूपये रखे हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवर निवासी ध्रुव सिंह ने यूनियन बैंक से कृषि भूमि पर तीन लाख रुपए का लोन लिया था उसने दो लाख रुपए अपने पुत्र की जेब में रखवा दिए और 99 हजार रुपए एक बैग में रखकर अपने पुत्र और पुत्रवधु के साथ मोटरसाइकिल से घर की ओर चल दिए।
रास्ते में नई मंडी के पास रेडक्रॉस सर्किल पर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन पर हमला कर उनसे बैग छीन लिया।
लूट की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस बैंक और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज देखकर जिले भर में नाकाबंदी करा बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।