जम्मू- कश्मीर: सड़क हादसे में एक की मौत, 10 घायल
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-14 14:53 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये हैं।
पुलिस ने बताया कि यात्री वाहन अनंतनाग के बिजबिहारा से थिगिवाड़ा की ओर जाते पलट गया। हादसे में कंडक्टर की मौके पर मृत्यु हो गयी और 10 अन्य घायल हो गये। घायलों को तुरन्त नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मृतक की पहचान आकिब भट्ट के रूप में की गयी है। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।