बस-ट्रक की टक्कर में एक की मौत, दो दर्जन घायल
हापुड़ चुंगी पर मंगलवार तड़के तेज रफ्तार एक ट्रक ने उत्तराखंड रोडवेज की बस में टक्कर मार दी;
गाजियाबाद। हापुड़ चुंगी पर मंगलवार तड़के तेज रफ्तार एक ट्रक ने उत्तराखंड रोडवेज की बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सवारी की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है उसे दिल्ली जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बस व ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में बस चालक द्वारा मामला दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है। उत्तराखंड निवासी होशियार सिह उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक है। वह सोमवार रात काठगोदाम डिपो की बस में सवारियां लेकर आनंद विहार बस अड्डे के लिए निकला था। बस में 32 सवारियां थीं। वहीं छपरौला से ट्रक में चावल के कट्टे भरकर चालक दिल्ली अलीपुर के लिए निकला था।
ट्रक चालक कविनगर थाने से हापुड़ चुंगी की तरफ तेज गति से आ रहा था, बस हापुड़ की तरफ से चुंगी की तरफ आ रही थी। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे जब दोनों वाहन हापुड़ चुंगी पर पहुंचे तो ट्रक ने बस में साइड से टक्कर मार दी। इस हादसे में पूर्वी दिल्ली दिलशाद गार्डन निवासी रामधारी मित्तल (72) पुत्र चंद्रभान की मौके पर मौत हो गई। वह दिलशाद गार्डन में दुकान चलाते थे, जबकि बस सवार अव्वल, मोहन चंद, प्रकाश, देवदत्त, बसंत, मनीषा, कृष्ण सिह , अशोक, कमला, आत्मजीत, ममता, बलवेंद्र, आकाश घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, यहां एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना के बाद मौके पर जाम लग गया, पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया तब जाकर यातायात सामान्य हुआ। इस संबंध में बस चालक होशियार सिह ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराई है। ट्रक चालक भी घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।