इलाहाबाद सड़क दुर्घटना में एक की मौत
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के हंडिया क्षेत्र में हुई सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्य हो गयी और तीन महिलाओं समेत अन्य छह घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-16 15:02 GMT
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के हंडिया क्षेत्र में हुई सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्य हो गयी और तीन महिलाओं समेत अन्य छह घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोठवां सरायममरेज निवासी 60 वर्षीय शेर अली समेत सात लोग हंडिया बस स्टैंड से कल शाम मैजिक वाहन में सवार हो कर गोपीगंज की तरफ जा रहे थे।
सवारियों से भरा वाहन भीटी बाजार के निकट आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास करने लगा।
सामने से एक दूसरे ट्रक को आता देख चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और आगे जा रहे ट्रक में जाेरदार टक्कर हो गए जिसमें शेर अली की मृत्य हो गयी और तीन महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।