सड़क हादसा में एक की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज तड़के हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-29 16:19 GMT
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज तड़के हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा से आगरा जा रहे ट्रक ने रोड पर खराब ख़ड़े वाहन में टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक में सवार चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीमती सुनीति ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे हादसा हुआ।
हादसे के बाद थाना इकोटेक वन की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की।