कार के पलटने से एक की मौत, चार घायल
मध्यप्रदेश के नीमच में एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम नवलपुरा के पास कल देररात एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें श्याम आगार (50) की मृत्यु हो गई जबकि अन्य 4 लोग घायल हो गए।
बताया गया कि ये लोग मनासा से ग्राम कंजार्डा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। सभी घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम धारडी में एक नाबालिग लड़की के साथ अपहरण कर बलात्कार के आरोप में पुलिस ने आज आरिफ खां को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि ग्राम धारडी से सिंगोली की ओर पैदल जा रही पीड़ित लड़की को आरोपी ने जबरन अपनी मोटर सायकिल पर उठा कर ले गया और एकांत जंगल में दुष्कर्म किया।