पानीपत में कोरोना संक्रमण से एक मौत,116 नए मामले

हरियाणा के पानीपत में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से और एक मरीज की मौत हो गई;

Update: 2020-08-17 23:32 GMT

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से और एक मरीज की मौत हो गई तथा संक्रमण के 116 नए मामलों की पुष्टि होने से संक्रमितों का आंकड़ा 2311 पर पहुंच गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि कुटानी रोड निवासी 58 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जिला में आज 116 केस पॉजिटिव मिले हैं और 108 मरीजों ने रिकवरी है। पानीपत में अब तक 24,937 लोगों की नमूने लिए जा चुके हैं। कुल 2311 पॉजिटिव केसों में से 1511 रिकवरी कर चुके हैं। 767 केस का इलाज चल रहा है और अब तक 33 मौतें हो चुकी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News