करंट लगने से एक मृत, 7 घायल

 मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर स्थित फिल्टर प्लांट की टंकी को साफ करने के दौरान करंट लगने से आज अपराह्न एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-09-18 02:01 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर स्थित फिल्टर प्लांट की टंकी को साफ करने के दौरान करंट लगने से आज अपराह्न एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गए।

मंडलेश्वर थाना पुलिस के अनुसार करंट लगने के चलते 25 वर्षीय जैकी केवट की मृत्यु हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गए। घायलों को मंडलेश्वर स्थित शासकीय अस्पताल लाया गया जहां से 4 को गंभीर अवस्था में इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

समस्त हताहत कर्मचारी नगर परिषद मंडलेश्वर के फिल्टर प्लांट पर स्थित पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान वहां विद्युत मोटर के माध्यम से अचानक करंट फैल जाने के चलते घटना हो गई।

घटना के चलते आक्रोशित परिजनों व अन्य लोगों ने नगर परिषद के समक्ष प्रदर्शन किया। मृतक कर्मचारी के एक रिश्तेदार को नगर परिषद में नौकरी तथा मुआवजा प्रदान करने की घोषणा के उपरांत प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Full View

Tags:    

Similar News