बागपत में एक करोड़ की अंग्रेजी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने आज खेकड़ा क्षेत्र से दो ट्रकों से 1285 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है;

Update: 2019-12-25 02:25 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश की बागपत पुलिस ने आज खेकड़ा क्षेत्र से दो ट्रकों से 1285 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेकड़ा पुलिस डंडूा हैडा के पास चेकिंग कर रही थी। इस बीच दो ट्रकों से 1285 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। मौके से मोहाली पंजाब निवासी गुरमेल और पटियाला निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पूछतांछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बरामद शराब गैर प्रांत से लाई गई है। पुलिस शराब माफियाओं का पता लगा रही है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News