प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में एक आरक्षी की मृत्यु, दूसरा घायल

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के नवाबगंज क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक आरक्षी की मृत्यु हो गयी;

Update: 2020-09-16 16:16 GMT

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के नवाबगंज क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक आरक्षी की मृत्यु हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नवाबगंज थाने में तैनात आरक्षी अतुल कुमार और राम अवतार यादव सुबह ब्रम्हौली बार्डर पर पीकेट ड्यूटी के लिए अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस बीच ब्रम्हौली के तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

इस हादसे में दोनों आरक्षी गम्भीर रुप से घायल हो गये। दोनों आरक्षियों को इलाज के लिये एन0टी0पी0सी0 अस्पताल ऊंचाहार रायबरेली में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान अतुल कुमार की मृत्यु हो गयी है। दूसरे आरक्षी राम अवतार यादव का इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News