ढाई किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार
उत्तराखंड में नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खटीमा पुलिस ने आज ढाई किलो चरस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-10 17:18 GMT
खटीमा। उत्तराखंड में नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खटीमा पुलिस ने आज ढाई किलो चरस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
ऊधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने बताया कि खटीमा में चैकिंग के दौरान नैनीताल निवासी शिवराज सिंह की शक के आधार पर तलाशी के दौरान उसके पास से ढाई किलो चरस बरामद हुई।
पुलिस द्वारा बरामद चरस का बाजार मूल्य साढ़े सात लाख रुपये आंका गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नशे के अवैध कारोबार में लिप्त तस्कर की गिरफ्तारी करने वाले खटीमा कोतवाली के पुलिस दल को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।