भ्रूण जांच मामले में एक गिरफ्तार

राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई में भ्रूण लिंग जांच कराने के मामले में एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2017-09-01 18:29 GMT

जयपुर। राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई में भ्रूण लिंग जांच कराने के मामले में एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है।

राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी अध्यक्ष एवं मिशन निदेशक (एनएचएम) नवीन जैन ने आज यहां बताया कि कल दौसा के बांदीकुई में भ्रूण लिंग जांच कराते हुये दौसा निवासी एवं दलाल गोपाल सैनी (26) को गिरफ्तार किया गया।

श्री जैन ने बताया कि दलाल द्वारा इस काम के लिए तीस हजार रुपये की मांग की थी।

बाद में दलाल डिकाय महिला को भ्रूण जांच के लिए बांदीकुई के निजी चिकित्सालय मधुर हास्पिटल लेकर गया तथा कुछ देर बाद भ्रूण के लिंग के बारे में जानकारी देते ही पीसीपीएनडीटी दल ने मौके पर दलाल को गिरफ्तार कर लिया।

उससे उसे दी गई राशि भी बरामद कर ली गई। राज्य दल की यह अब तक की 87वीं एवं इस वर्ष की 33वीं सफल डिकाय कार्यवाही है।

Tags:    

Similar News