बंगलादेश में अमेरिकी नागरिक की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

बंगलादेश की आतंकवाद निराेधक पुलिस ने आज कहा कि उसने एक अमेरिकी ब्लॉगर की 2015 में हुयी हत्या के मामले में वांछित एक इस्लामिक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-11-06 22:46 GMT

ढाका। बंगलादेश की आतंकवाद निराेधक पुलिस ने आज कहा कि उसने एक अमेरिकी ब्लॉगर की 2015 में हुयी हत्या के मामले में वांछित एक इस्लामिक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। 

ढाका के पुलिस उपायुक्त मसूदूर रहमान ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान 34 वर्षीय अबू सिद्दीक सोहेल के रूप में की गई है और वह अलकायदा से प्रेरित आतंकवादी संगठन अंसार उल्लाह बंगला टीम का सदस्य है। सोहेल पर अमेरिकी नागरिक अविजीत राय की हत्या में शामिल होने का आरोप है। 

फरवरी 2015 में कुछ अज्ञात हमलावरों ने ढाका पुस्तक मेले से पत्नी संग घर लौट रहे बंगलादेशी मूल के अमेरिकी नागरिक अविजीत रॉय पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। इस हमले में श्री राॅय की पत्नी राफिदा अहमद अपंग हो गई थीं। अमेरिकी ब्लॉगर अविजीत रॉय धार्मिक कट्टरता के कड़े आलोचक थे। 

श्री रहमान ने बताया कि सोहेल को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार रात को ढाका से गिरफ्तार किया गया था। 

Full View

Tags:    

Similar News