विमान में बम की झूठी रिपोर्ट देने के मामले में एक गिरफ्तार

 दिल्ली पुलिस ने आठ अगस्त को विमान में बम की झूठी अफवाह के मामले में नसीरुद्दीन नामक के व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया;

Update: 2019-08-17 13:47 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आठ अगस्त को विमान में बम की झूठी अफवाह के मामले में नसीरुद्दीन नामक के व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया है ।

नसीरुद्दीन ने आठ अगस्त को विमान में बम होने की झूठी खबर दी थी । पुलिस के अनुसार 29 वर्षीय नसीरुद्दीन की पत्नी राफिया देश छोड़कर जाना चाहती थी । उसने अपनी पत्नी को रोकने के प्रयास में विमान में बम की झूठी इत्तला दी जिससे उसकी पत्नी विदेश नहीं जा सके ।

नसीरुद्दीन को बवाना से गिरफ्तार किया गया है। उसकी चेन्नई में बैग बनाने की फैक्ट्री है । उसने अपनी फैक्ट्री में काम करने वाली राफिया नाम की महिला से निकाह किया था जो अब उसे छोड़कर खाड़ी के देश में काम करने जाना चाहती थी। नसीरुद्दीन ने फोन पर बताया था कि राफिया फिदायीन है जो दुबई अथवा सऊदी अरब जाने वाली फ्लाईट को उड़ायेगी। इस फोन काल के बाद गुरुग्राम के उद्योग विहार में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News