लाॅक डाउन में प्रतिबंधित गुटखा की कालाबाजारी करते एक गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने लॉकडाउन के दरमियान प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू उत्पाद की काला बाजारी करते लाखों रुपये के माल एवं नकदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है;
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने लॉकडाउन के दरमियान प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू उत्पाद की काला बाजारी करते लाखों रुपये के माल एवं नकदी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तेवतिया ने आज पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र के पंचशील गणेश गुवाड़ी से गुटखा, तंबाकू उत्पाद का जखीरा बरामद किया। साथ ही तंबाकू उत्पाद बेचान की राशि छह लाख 97 हजार 300 रूपए भी बरामद किए।
अभियुक्त विनय प्रसाद साहू के मकान से बड़ी मात्रा में तंबाकू उत्पाद भर जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब 10 लाख 86 हजार 418 रुपये है। आरोपी विनय प्रसाद साहू मूलरुप से गौडीदास मंडी पुलिस थाना मलसलानी पटना बिहार का है जो कि करीब बीस वर्षों से अजमेर में रहकर तंबाकू उत्पाद के कारोबार से जुड़ा है।
लॉकडाउन के पहले ही उसने बड़ी संख्या में माल को अपने गोडाउन में जमा कर लिया जिसमें मिराज तंबाकू 13640 पाउच, तानसेन गुटखा एवं जर्दा 40700 पाउच, विमल जर्दा तीन पैकेट 2100 जर्दा 86 पैकेट जाफरी पानमसाला 3581 पाउच, तीस नंबर बीडी बंडल 3680, पताका बीडी बंडल 380, गोल्ड फ्लैक मिंट 620 पैकेट, मरलेबोरो 480 पैकेट, गोल्डफ्लैक किंग सिगरेट 40 पैकेट को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।