क्रिकेट पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका में मजांसी सुपर लीग के पोर्ट एलिजाबेथ में हुए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का फंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-11-25 01:04 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका में मजांसी सुपर लीग के पोर्ट एलिजाबेथ में हुए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का फंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

दक्षिण दिल्ली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यहां बताया कि क्रिकेट सट्टेबाजी की खुफिया जानकारी के आधार पर मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को राजपुर खुर्द से गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान दिशांत (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने दिशांत को उस समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया जब वह नेल्सन मंडेला बे जेंट्स और डर्बन हिट्स के बीच लीग मैच पर सट्टा लगा रहा था।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से सात मोबाइल फोन, एक रजिस्टर, दो लैपटॉप समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सके।

Full View

Tags:    

Similar News