45 पौवा शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

नशा के कारोबार करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व क्राइम तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में थाना खमतराई द्वारा लगातार अभियान कार्यवाही की जा रही है;

Update: 2022-11-27 19:31 GMT

रायपुर। नशा के कारोबार करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व क्राइम तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में थाना खमतराई द्वारा लगातार अभियान कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस द्वारा संघन चेकिंग की जा रही थी की मुखबीर से सूचना मिला कि आडवाणी स्कूल के पास डेरापरा खमतराई के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश देने पर आरोपी दुर्गेश उइके अपने पास रखे सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब रखे मिला आरोपी के कब्जे से 35 पौवा गोवा विस्की एवं 10 पौवा देशी मसाला कुल  किमती 6050 रु मिलने पर आरोपी के विरूद्ध   धारा 34,2  आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Full View

Tags:    

Similar News