जिलाधिकारी की पहल पर बुलंदशहर के मृतक पत्रकारों के परिवारों को सरकार से मिली आर्थिक मदद

बुलंदशहर प्रदेश की संवेदनशील योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा कोविड-19 में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को दस लाख रुपए की सहायता राशि का चेक अपने आवास पर प्रदान करते उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान दिवंगत हुए पत्रकारों को प्रदेश सरकार द्वारा दस लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है;

Update: 2022-12-27 03:13 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर प्रदेश की संवेदनशील योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा कोविड-19 में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को दस लाख रुपए की सहायता राशि का चेक अपने आवास पर प्रदान करते उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान दिवंगत हुए पत्रकारों को प्रदेश सरकार द्वारा दस लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है उपरोक्त क्रम में जनपद बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के पंजाब केसरी संवाददाता नरेश तायल का देहांत भी कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना संक्रमण से हो गया था,जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देश पर सहायता राशि की पत्रावली को जिला सूचना कार्यालय द्वारा निदेशालय लखनऊ स्वीकृति हेतु भेजा गया था ,स्वीकृति के उपरांत कल मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी कौशल तायल को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। सुशासन दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोविड काल में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को हर जरूरी मदद का संकल्प दोहराया उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान अपनी ड्यूटी को निभाते वक्त कई पत्रकार भी संक्रमण का शिकार हो गए थे और उनकी जान चली गई थी उनके आश्रितों को सरकारी स्कीमों का लाभ भी दिलाया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News