मांगों को लेकर आज से ओला-उबर चालक हड़ताल पर
किराया बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर 21 जून से ओला उबर कैब चालक हड़ताल पर रहेंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-06-21 12:02 GMT
गाजियाबाद। किराया बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर 21 जून से ओला उबर कैब चालक हड़ताल पर रहेंगे। इस वजह से लोगों को दिल्ली आने जाने में परेशानी झेलनी होगी। टीएचए में दिल्ली आने जाने के लिए मेट्रो के बाद ओला-उबर कैब प्रमुख साधन है।
21 से ओला उबर कैब चालकों की हड़ताल से लोगों की परेशानी भी बढ़ जाएगी। इस दौरान मेट्रो स्टेशनों पर खासी भीड़ होगी। ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए दिल्ली जाने वालों को निर्धारित समय से पहले घर से निकलना होगा।
टीएचए में करीब 60 प्रतिशत से अधिक लोग दिल्ली में नौकरी करते हैं। टीएचए से कैब के अलावा मेट्रो ही दिल्ली जाने का दूसरा सबसे प्रमुख साधन है।