सोम के विवादित बयान पर आजम ने कहा- गुलामी की निशानियों को मिटाने का मैं पक्षधर
संगीत सोम के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये आजम खां ने कहा की गुलामी की निशानियों को मिटाने के वह पक्षधर हैं मगर इस बारे में आखिरी फैसला केन्द्र सरकार को लेना है।;
रामपुर। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता संगीत सोम के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव मोहम्मद आजम खां ने कहा है कि गुलामी की निशानियों को मिटाने के वह पक्षधर हैं मगर इस बारे में आखिरी फैसला केन्द्र सरकार को लेना है।
खां ने कल देर शाम यहां पत्रकारों से कहा “ मैं पहले ही कह चुका हूं कि देश में गुलामी की उन सभी निशानियों को मिटा देना चाहिए जिनसे कल के शासकों की बू आती है मगर ताजमहल पर फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अथवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेना है।
” भाजपा नेता संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए बयान के बारे में पूछे जाने पर सपा नेता ने कहा कि मांस के कारखाने चलाने वालों को अपनी राय देने का अधिकार ही नहीं है।
गुलामी की निशानी कहने वालों का पूरे देश में राज है, फिर कहने के बाद वे पीछे क्यों हट रहे हैं।उन्होने कहा कि ताजमहल ही नहीं बल्कि पार्लियामेंट, कुतुबमीनार, दिल्ली और आगरा का लाल किला जैसी गुलामी की निशानियों को गिरा देना चाहिये।