26/11 हमले की 9वीं बरसी पर कोविंद ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को 26/11 आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को हमले की नौवीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की।;
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को 26/11 आतंकवादी हमलों के पीड़ितों को हमले की नौवीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कोविंद ने कहा कि लोगों को आतंकवाद को हर रूप में खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।
कोविंद ने कहा, "मुंबई के आतंकवादी हमलों की नौवीं बरसी पर हम उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया था और हम उन सैनिकों को भी श्रद्धापूर्वक याद करते हैं जिन्होंने बुराई के खिलाफ लड़ाई में अपने जीवन का बलिदान कर दिया था। "
नौ साल पहले मुंबई में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए हम उन परिवारों के साथ शोकाकुल हैं जिनके अपने हमेशा के लिए बिछुड़ गए। और हम उन सुरक्षा-कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होने हैवानियत से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी — राष्ट्रपति कोविन्द
कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, "इस दिन हम आतंकवाद को उसके हर रूप में खत्म करने और अपने लोगों, देश और विश्व को सुरक्षित बनाने के अपने संकल्प को फिर दोहराते हैं।"
आज के दिन, हम आतंकवाद का सामना करते हुए उसे पूर्णतया परास्त और समाप्त करने का तथा अपने देशवासियों, अपने देश और पूरे विश्व को ओर सुरक्षित बनाने का संकल्प लेते हैं — राष्ट्रपति कोविन्द
पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को भारत की वाणिज्यिक राजधानी पर सिलसिलेवार हमले किए थे जिसमें 160 से अधिक लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हुए थे।