गुजरात दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, बोले- 'मुफ़्त टीकाकरण का फ़ैसला एक बड़ा निर्णय है'

 केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर के लोकसभा सांसद अमित शाह ने आज कहा कि सरकार के सभी को मुफ़्त टीका देने का निर्णय लेने से टीके लगाने का लक्ष्य तेज़ी से हासिल किया जा सकेगा;

Update: 2021-06-21 14:54 GMT

अहमदाबाद।  केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर के लोकसभा सांसद अमित शाह ने आज कहा कि सरकार के सभी को मुफ़्त टीका देने का निर्णय लेने और आने वाले समय में कोरोना टीकाकरण की गति को और रफ़्तार देने से देश में लगभग सभी लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तेज़ी से हासिल किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने देश के सभी नागरिकों के नि:शुल्क टीकाकरण का बहुत बड़ा निर्णय लिया है, जिसका आज योग दिवस के अवसर पर देशभर में अमलीकरण भी शुरू हो चुका है। मोदी जी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन में भारत पहले ही विश्व में सबसे आगे था अब हम इसकी रफ्तार को और तीव्र करेंगे। pic.twitter.com/7aywE3bFkQ

— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2021

अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए अमित शाह ने कोरोना टीकाकरण केंद्रों का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आगामी जुलाई और अगस्त माह के दौरान टीकाकरण की गति को और रफ़्तार देने का निर्णय लिया है। सरकार ने 18 साल और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ़्त टीका लगने का पहले ही निर्णय लिया है जिससे लगभग सभी लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य भी तेज़ी से हासिल हो जाएगा। इतनी विशाल आबादी वाले देश में मुफ़्त टीकाकरण का फ़ैसला एक बड़ा निर्णय है। भारत पहले से ही टीकाकरण के मामले में अव्वल है।

उन्होंने, आज योग दिवस से टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों को वही पंजीकृत कर यानी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाने की व्यवस्था की शुरुआत की ओर संकेत करते हुए कहा कि आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत हुई है।

ज्ञातव्य है कि अमित शाह, जो गांधीनगर से लोकसभा के सांसद भी है, अपने क्षेत्र में तीन फ़्लाइओवर का उद्घाटन भी करेंगे।

Tags:    

Similar News