5 फरवरी को 80 स्कूलों के 3600 छात्र देगें एनएएस परीक्षा
अगामी 5 फरवरी को एनएएस परीक्षा के जरिए अब दसवीं कक्षा के छात्रों की शैक्षिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा;
पलवल। अगामी 5 फरवरी को एनएएस परीक्षा के जरिए अब दसवीं कक्षा के छात्रों की शैक्षिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। नवंबर, 2017 में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने कक्षा तीन, पांच व आठवीं के छात्रों की परीक्षा ली थी।
पांच फरवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी द्वारा जिले में 80 स्कूलों के 3600 बच्चों का चयन किया है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
परीक्षा के लिए 170 प्राथमिक अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हसनपुर, पलवल व हथीन के अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जबकि होडल के अध्यापकों को एक फरवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। परीक्षा के लिए चुने गए 80 स्कूलों में सरकारी व गैर सरकारी स्कूल शामिल हैं। प्रत्येक स्कूल से 45 छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी, जिसमें हर विषय से 150 प्रश्न दिए जाएंगे।
परीक्षा सुबह दस बजे से 11.30 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे, जो जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में बनाए गए नियंत्रण केंद्र पर सुबह दस बजे तक पहुंच जाएंगे। इनके अलावा क्षेत्रीय जांच अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे। परीक्षा के लिए एनसीईआरटी द्वारा प्रश्नपत्र भी जिला कार्यालय में भिजवा दिए गए हैं। परीक्षा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं। केवल खंड के अध्यापकों को एक जनवरी को ही प्रशिक्षण दे दिया जाएगा। प्रश्नपत्र जिला कार्यालय में पहुंच चुके हैं, जो दो फरवरी को प्रशिक्षकों को जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय से लेने होंगे।