नववर्ष की पूर्व संध्या पर कनाट प्लेस में नौ बजे के बाद मेट्रो यात्री नहीं कर सकेंगे प्रवेश
नववर्ष की पूर्व संध्या पर कनाट प्लेस में नए साल का जश्न मनाने वालों की भारी तादाद व हुड़दंगियों की संभावनाओं को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के यात्रियों रात्रि 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी;
नई दिल्ली। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कनाट प्लेस में नए साल का जश्न मनाने वालों की भारी तादाद व हुड़दंगियों की संभावनाओं को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को रविवार को रात्रि नौ बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली पुलिस की सलाह के बाद नए साल के जश्न के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।
हालांकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एफ और बी ब्लॉक की तरफ के द्वार से यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। इन दोनों द्वार से रात को नौ बजे के बाद भी रेलगाड़िय़ों में चढ़ने की अनुमति होगी। इससे कनाट प्लेस से अपने-अपने इलाकों के स्टेशन पर जाने वालों को सुविधा होगी। वहीं लाइन नंबर दो हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली और लाइन नंबर तीन व चार पर द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर वैशाली पर आवाजाही सामान्य रहेगी। राजीव चौक पर इन लाइनों के बीच इंटरचेंज भी हो सकेगा।
गौरतलब है कि हर वर्ष दिल्ली परिवहन निगम की सरकारी व प्राइवेट क्लस्टर बसों को भी यहां शाम सात बजे के बाद कनाट प्लेस से आवाजाही पर प्रबिबंध होता है। दिल्ली परिवहन निगम के अधिकारी इस पर आज तो चुप हैं लेकिन यातायात पुलिस के अनुसार यहां यातायात पर आंशिक प्रतिबंध रहेगा और हुड़दंगियों पर जहां विशेष नजर रखी जाएगी वहीं यातायात उल्लंघन करने वालों व शराब पीकर चलने वालों के खिलाफ भी सख्त अभियान चलेगा। इसके अलावा साकेत के सिलेक्ट सिटी वॉक, वी थ्री एस मॉल, क्रॉस रीवर, निर्माण विहार,वसंत कुंज के मॉल के समीप भी यातायात नियंत्रण के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।