उमर ने पीडीपी नेता तसादुक मुफ्ती के बयान की कड़ी निंदा की

 जम्मू -कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पर्यटन मंत्री और पीडीपी नेता तसादुक मुफ्ती के बयान की कड़ी निंदा की;

Update: 2018-04-15 15:13 GMT

श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पर्यटन मंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) नेता तसादुक मुफ्ती के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ गठबंधन पर यह पार्टी केवल पार्टी बैठक ही कर सकती है और दोनों (पीडीपी-भाजपा)के बीच“ आपराधिक गठजोड़” पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सकती है जिसका खामियाजा कश्मीरी जनता को अपने खून से चुकाना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि तसादुक मुफ्ती पीडीपी संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद के पुत्र और राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई हैं और उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच गठजोड़ को लेकर एक बयान दिया है जिसमें कहा गया है“पीडीपी-भाजपा गठजोड़ का नतीजा एक एेसे अपराध के रूप में सामने आया है जिसकी कीमत कश्मीरियों की पूरी पीढ़ी को अपने खून से चुकानी पड़ सकती है।”
 

अब्दुल्ला ने एक टवीट् कर आज कहा“ पीडीपी केवल पार्टी बैठक ही कर सकती हैं और भाजपा के साथ अपने आपराधिक गठजोड़ के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सकती है जिसकी कीमत ‘कश्मीरी खून’ से चुकानी पड़ रही है। ”

Only the PDP can have a party meeting and not offer any explanation for the criminal alliance with the BJP that is being paid for by “Kashmiri blood”. #PartnersInCrime https://t.co/noEHqJOyw9

— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 14, 2018


 

इस बीच तसादुक मुफ्ती के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी भाजपा गठबंधन को कोई खतरा नहीं है।

इस पर तंज कसते हुए  अब्दुल्ला ने कहा“ गठबंधन सरकार को कोई खतरा क्यों होगा क्याेंकि  मुफ्ती का कहना है कि आप दोनों इस अपराध में भागीदार हैं और इसकी कीमत कश्मीरियों को अपने खून से चुकानी पड़ रही है। आप अपने अपराधों के मुनाफे को बांटते हो और कश्मीरी जनता का खून बहता है।”

उन्होंने कहा“ पीडीपी के मेरे दोस्तों की सोच है कि अगर वे रेत में अपनी गर्दन छिपा लेंगें तो भाजपा के साथ गठबंधन का कलंक दूर हो जाएगा लेकिन इसे लेकर वे गलतफहमी में हैं।”

Tags:    

Similar News