न्यूयार्क में इस्लामिक स्टेट का समर्थन करने पर उमर सालेह को 18 साल की सजा

अमेरिका में न्यूयार्क की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थन करने के लिए दोषी करार दिये गये एक व्यक्ति को 18 साल की सजा सुनायी है;

Update: 2018-02-07 11:18 GMT

न्यूयार्क।  अमेरिका में न्यूयार्क की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थन करने के लिए दोषी करार दिये गये एक व्यक्ति को 18 साल की सजा सुनायी है। 

संघीय अभियोजक के एक प्रवक्ता ने जॉन मारजुली के अनुसार ब्रूकलीन में अमेरिकी जिला जज मारगो ब्रॉडी ने मुंथर उमर सालेह (22) को कल 18 साल की सजा सुनायी है। सालेह पर इस्लामिक स्टेट को समर्थन करने का आरोप लगाया गया था और हाल ही में दोष साबित हुआ है। 

सालेह के वकील देबोरा कोलसन की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। सालेह ने सुनवायी के दौरान स्वीकार किया था कि उसने 2015 में न्यू जर्सी निवासी नादिर सादा को यात्रा में मदद की थी। इस्लामिक स्टेट को सहायता पहुंचाने के मामले में नादा पहले ही दोषी करार दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News